अगरतला, आठ अगस्त (भाषा) राजधानी अगरतला के उपनगर में एक ऑटोरिक्शा चालक के कब्जे से 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बृहस्पतिवार रात खैरपुर से अमताली आ रहे एक ऑटोरिक्शा का पीछा कर उसे पकड़ा।
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नमित पाठक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘तलाशी के दौरान ऑटो रिक्शा से 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की 90,000 याबा गोलियां बरामद की गईं। चालक को मादक पदार्थ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।’’
उन्होंने बताया कि अमताली क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की खबरों के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी और यह जब्ती उसी सतर्क निगरानी का परिणाम है।
मुख्यमंत्री मानिक साहा ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘अमताली बायपास पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान अमताली पुलिस ने 90 हजार याबा गोलियां बरामद कीं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और एक ऑटो-रिक्शा जब्त किया।’
साहा ने कहा, ‘हम त्रिपुरा को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ हमारी यह लड़ाई पूरे दृढ़ संकल्प के साथ जारी रहेगी।’
याबा उत्तेजना बढ़ाने वाली गोली है जिसमें मेथम्फेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा