Telangana Big Accident News: सीमेंट लदे ट्रक और यात्री बस के बीच भयानक टक्कर.. चार की दर्दनाक मौत, 17 गंभीर तौर पर घायल

विकाराबाद के पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी ने बताया, "यह दुर्घटना आज सुबह करीब 1:45 बजे सीमेंट से लदे ट्रक और बस के बीच हुई।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 09:29 AM IST

Truck and bus collision in Telangana || Image- Piyu X file image

HIGHLIGHTS
  • शादी से लौट रही बस की सीमेंट से लदे ट्रक से टक्कर में 4 की मौत।
  • हादसा विकाराबाद जिले में रात 1:45 बजे हुआ, 17 लोग घायल हुए।
  • घायलों को हैदराबाद अस्पताल भेजा गया, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

Truck and bus collision in Telangana: हैदराबाद: पड़ोसी राज्य तेलंगाना के विकाराबाद जिले के परिगी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सीमेंट से भरे ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 17 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार देर रात करीब 1:45 बजे हुई, जब शाहबाद में एक शादी समारोह से लौट रही यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई।

Read More: Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

Truck and bus collision in Telangana: मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया तथा घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया। विकाराबाद के पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी ने बताया, “यह दुर्घटना आज सुबह करीब 1:45 बजे सीमेंट से लदे ट्रक और बस के बीच हुई। बस में लोग सवार थे जो शाहबाद में एक रिसेप्शन से लौट रहे थे। चार लोगों की मौत हो गई और करीब 17 अन्य घायल हो गए। उन्हें तुरंत हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।”