भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाई जाने वाली फूलमालाओं से बनी अगरबत्तियां बेचेगा टीटीडी

भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाई जाने वाली फूलमालाओं से बनी अगरबत्तियां बेचेगा टीटीडी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

तिरुपति(आंध्र प्रदेश), 21 जुलाई (भाषा) भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन देखने वाली तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) समिति 15 अगस्त को ऐसी अगबत्तियों की ब्रिकी शुरू करेगी, जिन्हें यहां मंदिरों में भगवान को चढ़ाई जाने वाली फूलमालाओं से बनाया गया है।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी दर्शन इंटरनेशनल अगरबत्ती बनाने के लिए भगवान को चढ़ाए जाने वाले फूलों का इस्तेमाल करेगी और उत्पाद टीटीडी को सौंप देगी।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी के. एस. जवाहर रेड्डी ने बताया कि शुरुआत में इन्हें यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेचा जाएगा और बाद में अन्य शहरों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

भाषा

मानसी सुभाष

सुभाष