कक्षा 10वीं की छात्रा को ट्यूशन टीचर ने पिलाई शराब, देर में घर छोड़ा तो पता चली ये बात

 गुजरात (Gujarat) के वडोदरा जिले की पुलिस ने एक ट्यूशन टीचर को एक छात्रा का शारीरिक शोषण (Molestation) करने और उसे अपने साथ वोडका (Vodka) पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Teacher molests student: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा जिले की पुलिस ने एक ट्यूशन टीचर को एक छात्रा का शारीरिक शोषण (Molestation) करने और उसे अपने साथ वोडका (Vodka) पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना बुधवार रात पुलिस को दी गई और शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: राजधानी में संचालित ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी होगी सील, जांच के दिए निर्देश 

बेहोशी का फायदा उठाने की कोशिश

फतेहगंज पुलिस निरीक्षक के.पी. परमार ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘प्रशांत खोसला निजामपुरा इलाके में ट्यूशन क्लास चलाता है, जहां बुधवार को ट्यूशन के बाद खोसला ने 10वीं की एक छात्रा को अपने साथ बैठकर शराब पीने के लिए कहा। उसने लड़की को अपने साथ पीने के लिए मजबूर किया। जैसे ही लड़की बेहोश हो गई, रात करीब 9.30 बजे उसने उसे घर छोड़ दिया। लड़की के माता-पिता उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Read More:Azadi Ka Amrit Mahotsav : अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा, अनुज शर्मा, समेत कई हस्तियों ने IBC24 पर तिरंगे के सम्मान में गाए गीत… देखें वीडियो

ट्यूशन टीचर पर कसा शिकंजा

होश में आने के बाद पीड़िता ने महिला पुलिस उप निरीक्षक ए.के. वलवी, को सारी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद ट्यूशन शिक्षक प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें एक केस किशोर न्याय अधिनियम के तहत और दूसरा पोक्सो एक्ट की धारा 11 के तहत भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धाराओं में भी इस आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटनाक्रम की शिकायत मिलते ही उनकी टीम एक्टिव हुई जिसने आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने में जरा भी देरी नहीं लगाई। वहीं शिक्षक की इस हरकत का खुलासा होने के बाद लोग अपनी बच्चियों को ट्यूशन पढ़ने भेजने में कुछ हिचक रहे हैं। वहीं ये पूरा मामला सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।

Read More: बहन संग रिश्तों को लेकर अक्षय कुमार सालों बाद तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें