नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। राज्य सरकार ने अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से तूतीकोरिन और आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर 5 दिन के लिए रोक लगा दी है। मामले में हाईकोर्ट ने मारे गए लोगों के शव अगले आदेश तक सुरक्षित रखने का आदेश देते हुए राज्य सरकार से 30 मई तक हलफनामा मांगा है। स्टरलाइट कॉपर प्लांट वाले इलाके में धारा 144 लागू है।
बता दें कि पुलिस फायरिंग में घायल सेल्वास्कर नाम के एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। तमिलनाडु सरकार तूतीकोरिन और उसके आसपास के तिरूनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलने के कारण ही स्टरलाइट कॉपर संयंत्र के खिलाफ करीब 20 हजार प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए।
यह भी पढ़ें : स्कूल में मरे मिले सैकड़ों चमगादड़, निपाह वायरस की आशंका से हड़कंप
वहीं तूतीकोरिन में विरोध-प्रदर्शन के कारण स्टरलाइट कॉपर प्लांट बंद होने से करीब 32 हजार 500 लोगों की नौकरियों पर असर पड़ा है। प्लांट के 2,500 कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट के प्रावधानों को आधार बनाकर नोटिस दी है। वहीं 30 हजार लोग अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए थे। प्लांट के बंद रहने तक अब इनके सामने रोजगार का संकट आ गया है।
इधर प्लांट का लाइसेंस नवीनीकरण से तमिलनाडु के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मना कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक कंपनी ने अप्रैल के बाद से 3 मुख्य प्रावधान का उल्लंघन किया है। राज्य सरकार ने स्टरलाइट फैक्ट्री के आसपास धारा 144 लागू कर रखी है।
वेब डेस्क, IBC24