फिर से राजनीतिक अभियान शुरू करेंगे टीवीके प्रमुख विजय, लोगों को करेंगे संबोधित

फिर से राजनीतिक अभियान शुरू करेंगे टीवीके प्रमुख विजय, लोगों को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 10:03 AM IST

चेन्नई, 23 नवंबर (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) संस्थापक, अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ विजय रविवार को पास के कांचीपुरम जिले में एक सभागार में लोगों को संबोधित करके अपना राजनीतिक अभियान फिर से शुरू करेंगे।

टीवीके सूत्रों ने बताया कि विजय लगभग दो महीने बाद लोगों को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम के सुचारु आयोजन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचट्टीराम में एक निजी शैक्षणिक संस्थान की जगह पर होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 1,500 लोगों को पास दिए गए हैं और जिनके पास पास होंगे, उन्हें ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।

आयोजन स्थल पर, चमकीले पीले रंग की टी-शर्ट और टोपी पहने पार्टी के कार्यकर्ता दिखे, जिन्हें सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने भीड़ का प्रबंधन करने का प्रशिक्षण दिया है।

पिछले महीने, विजय ने करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से यहां के पास मामल्लापुरम स्थित एक रिसॉर्ट में मुलाकात की थी और अपनी संवेदनाएं जतायी थीं।

भाषा अमित संतोष

संतोष