पिता एवं पुत्र पर हमला करने आरोप में दो गिरफ्तार

पिता एवं पुत्र पर हमला करने आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) पश्चिमोत्तर दिल्ली के सुलतानपुरी में 19 वर्षीय एक व्यक्ति एवं उसके साथी को अपने चाचा एवं चचेरे भाई पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित (19) और आशु (24) के रूप में की गयी है। उसके मुताबिक रोहित के चचेरे भाई ने अपने माता-पिता को उसके बुरे बर्ताव की शिकायत की और उनसे कहा कि वह बदला लेना चाहता है।

दो अगस्त को पुलिस को चाकूबाजी की घटना की शिकायत मिली थी। घायल को मंगोलपुरी के एसजीएम अस्पताल ले जाया गया थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता रामकुमार ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई रोहित ने आशु के साथ मिलकर उसपर एवं उसके पिता पर चाकू से हमला किया ।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के आधे घंटे के अंदर दोनों ही आरोपियों को एक बस स्टॉप से पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे घटना के समय नशे की हालात में थे। शर्मा के मुताबिक आशु ने इस अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू पांच महीने पहले खरीदा था और उसने इसे रोहित को बदला लेने के लिए दे दिया।

पुलिस का कहना है कि अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा