दिल्ली में ट्रक से सामान चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली में ट्रक से सामान चुराने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 04:34 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके में माल से लदे ट्रकों की रस्सियां काटकर सामान से भरे जूट के बोरे चुराने और सहायकों को चाकू दिखाकर धमकाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आमिर (22) और राहुल (23) नाम के आरोपियों को आज़ादपुर मंडी के पास अलग-अलग गश्ती अभियानों में सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से दो चाकू बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे महंगी मौसमी सब्ज़ियों से लदे ट्रकों को निशाना बनाते थे। वे सामान बांधने वाली रस्सियां काटकर बोरे लेकर भाग जाते थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जब भी (वाहन का) कोई सहायक उन्हें रोकने की कोशिश करता तो वे उन्हें डराने और भगाने के लिए चाकुओं का इस्तेमाल करते थे।’’

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान टीम ने आमिर को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखा। रोकने के प्रयास के दौरान आमिर ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। एक अन्य आरोपी राहुल को भी आज़ादपुर मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश