अजमेर जिले में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत: राजस्थान पुलिस
अजमेर जिले में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत: राजस्थान पुलिस
जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले में बृहस्पतिवार रात सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीसांगन थानाक्षेत्र के लेसवा गांव में बजरी से भरा डंपर असंतुलित होकर मोटरसाइकिल पर गिर गया। इस हादसे में गोविंदगढ़ के रहने वाले अभिषेक सेन (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके छोटे भाई आशीष सेन (23) गंभीर रूप से घायल हो गए और देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि उसके मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है।
हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह, प्रदर्शनकारियों ने गोविंदगढ़ शहर को भी बंद कर दिया। हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook


