प्रयागराज में गंगा में दो बच्चे डूबे, शव बरामद

प्रयागराज में गंगा में दो बच्चे डूबे, शव बरामद

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 12:06 AM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 12:06 AM IST

प्रयागराज (उप्र), 10 जून (भाषा) प्रयागराज शहर के शिवकुटी थाना अंतर्गत शनिवार को गंगा में स्नान के दौरान दो बच्चों के डूबने से मृत्यु हो गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की शाम गंगा में स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गए और गोताखोरों ने उनका शव बरामद कर लिया। ये दोनों फाफामऊ के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अल्तमस (10) और मुत्तू (12) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा राजेंद्र धीरज

धीरज