महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के दौरान दो बच्चे नदी में डूबे

महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के दौरान दो बच्चे नदी में डूबे

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अलीबाग, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के दौरान पातालगंगा नदी में कथित तौर पर दो बच्चे डूब गए। इनमें से एक का शव नदी से निकाल लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

निकाय अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम को निलंभा श्रीकांत हांचलिकर (सात) और उसका तीन साल का भाई बाबू खोपोली के क्रांतिनगर में पातालगंगा नदी में डूब गए। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया गया जिसके बाद बच्ची के शव को निकाल लिया गया है जबकि बच्चा लापता है।

इस बीच जिले के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिससे जलभराव हो गया। अंबा, सावित्री, कुण्डलिका और बालगंगा नदियों का पानी का स्तर बढ़ा हुआ है।

मंगलवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, माथेरान में सबसे ज्यादा 255.70 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा मुरुड में सबसे कम 37 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले 24 घंटे में जिले में 2,082 मिलीमीटर वर्षा हुई।

भाषा यश पवनेश

पवनेश