मध्य दिल्ली के करोल बाग में स्कूटर और एसयूवी की टक्कर में दो घायल

मध्य दिल्ली के करोल बाग में स्कूटर और एसयूवी की टक्कर में दो घायल

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 12:03 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 12:03 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्तूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में बृहस्पतिवार को तेज गति से जा रही एसयूवी कार से एक स्कूटर की टक्कर हो गई जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एसयूवी पलट गई।

पुलिस के अनुसार, करोल बाग थाने में हुई इस सड़क दुर्घटना की सूचना सुबह मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि सड़क पर एसयूवी पलटी हुई है और स्कूटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूटर पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से एक की उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है। संभवतः वह बाइक टैक्सी चालक था और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसे एसयूवी चालक ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बाद में वह वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह शेखावत के रूप में हुई है, जिसे पीसीआर वैन से लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक की पहचान अंगद के रूप में हुई है।

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पता चला कि स्कूटर गलत दिशा से आ रहा था और तेज रफ्तार से जा रही एसयूवी कार से टकरा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।”

भाषा मनीषा वैभव

वैभव