नोएडा में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

नोएडा में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

नोएडा में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत
Modified Date: April 22, 2024 / 10:06 am IST
Published Date: April 22, 2024 10:06 am IST

नोएडा (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दुपहिया वाहन पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एटा जनपद निवासी मुकेश सिंह, अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार, लायक सिंह और अनिल सेक्टर-61 में स्थित एक कंपनी में काम करते थे। वे बीती रात को काम के बाद एक मोटरसाइकिल से सेक्टर-63 की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से आयी एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों मोटरसाइकिल से उछलकर कुछ दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी जिसके बाद उन्हें एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान मुकेश और कैलाश कुमार की मौत हो गयी।

भाषा सं. गोला

गोला


लेखक के बारे में