मध्यप्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 12:44 PM IST

धार (मध्यप्रदेश), 27 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में तेजगति से जा रही एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर शाम जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बदनावर-उज्जैन रोड पर हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया।

सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) दिनेश सिसोदिया ने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद उस पर सवार दो लोगों में से एक का सिर धड़ से अलग होकर करीब 80 फुट दूर जा गिरा।

उन्होंने बताया कि मृतकों में सारंगी निवासी दशरथ (30) भी शामिल है, जबकि अधिकारी ने बताया कि बदनावर थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा