जयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत : पुलिस

जयपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत : पुलिस

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 10:50 AM IST

जयपुर, 12 मई (भाषा) जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार देर रात सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा जयपुर में आगरा राजमार्ग पर उस समय हुआ जब बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

इसके अनुसार, निजी बस जयपुर से उत्तर प्रदेश जा रही थी और जामडोली इलाके में उसने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां दीपक (16) और मदन जाटव (45) को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा