हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 04:19 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 04:19 PM IST

शिमला, 13 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक वाहन के 30 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार रात बेखाली रोड पर हुए इस सड़क हादसे में फगवाना गांव के बालकृष्ण (21) और आशीष (18) की मौत हो गयी जबकि मणिकरण क्षेत्र के साहिल, हिमांशु और रिपन घायल हो गये।

पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर उसकी एक टीम मौके पर पहुंची और उसने घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा