दो नौकरानियों ने की खौफनाक साजिश, पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटे 2.50 करोड़

दो नौकरानियों ने की खौफनाक साजिश, पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटे 2.50 करोड़

दो नौकरानियों ने की खौफनाक साजिश, पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटे 2.50 करोड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 6, 2021 1:56 pm IST

नई दिल्ली। मात्र दो महीने पहले रखी दो मेड की मदद से तीन बदमाश पश्चिम विहार में रहने वाले कारोबारी के घर में घुसे। पेचकस दिखाकर घर के सदस्यों को बंधक बनाया। अलमारी से 2 करोड़ कैश और 50 लाख रुपये की जूलरी लेकर फरार हो गए। आउटर जिले के पश्चिम विहार (ईस्ट) थाना पुलिस ने तीन बदमाशों और दो मेड के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उस प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ कर रही है, जिसके जरिए दोनों महिलाओं को जॉब पर रखा गया था। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

read more: मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं: राहुल
हरमीत कौर (45) अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार के शुभम एनक्लेव में रहती हैं। वह ग्राउंड फ्लोर पर रहती हैं, ग्राउंड फ्लोर पर ही एक कमरे में उनकी दो नौकरानी हेमा और मीना रहती थीं। हरमीत ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर शाम करीब 4 बजे वह किचन में जा रही थी। उन्होंने देखा कि मीना गेट से बाहर निकल रही थी। इसी दौरान एक युवक घर के भीतर घुस गया, जिसके हाथ में पेचकस था। उसने बाजू पकड़ी और पेचकस दिखाते हुए कहा कि आवाज निकाली तो जान से मार दूंगा।

read more: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में व्यक्ति पर मामला दर्ज
बदमाश उन्हें भीतर बेड में ले गया, जहां चादर फाड़ दी। एक दूसरा बदमाश भी आ गया, जिसने चादर से हरमीत के हाथ बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। दोनों ने अलमारी और पर्स चेक किए, जिसमें सिर्फ दो हजार रुपये थे। दोनों ने बाहर से तीसरे लड़के को बुलाया। बदमाश बार-बार कैश और जूलरी के बारे में पूछ रहे थे, जिन्हें उन्होंने इशारे से पता नहीं होने की बात कही। एक बदमाश बोला कि इसे छोड़ ऊपर चलो। हरमीत के पास एक बदमाश खड़ा हो गया, जबकि दोनों ऊपर चले गए। तीसरा भी उनका दरवाजा बंद करे ऊपर चला गया। तीनों ने ऊपर देवरानी मनिंदर कौर और उनके बेटे को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाया। वहां से 2 करोड़ कैश, 50 लाख की जूलरी और ब्रैंडेड फोन ले लिया।

 ⁠

read more: LIVE Breaking News Update 6 November 2021 : भैयादूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
करीब 5 बजे काफी देर से घर की डोर बेल बज रही थी और फोन भी बज रहा था। बदमाश ऊपर से माल समेटकर आए तो घर के गेट पर हरमीत की भाभी और भतीजी आई हुई थीं। तीनों बदमाश उन्हें भीतर ले आए और उन दोनों को भी बांध दिया। हरमीत ने बड़ी मुश्किल से खुद को खोला और पहली मंजिल पर जाकर देखा तो देवरानी नशे की हालत में थी, जिनको बाद में अस्पताल ले जाया गया। पति को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। पति रविंदर सिंह और देवर हरविंदर सिंह मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी फैक्ट्री से घर आए। इसके बाद पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com