नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) मध्य दिल्ली के अजमेरी गेट क्षेत्र में ‘रोड रेज’ की एक घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि इनमें से एक आरोपी ने कहासुनी के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक पर कथित तौर पर गोली चला दी थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह घटना 25 जुलाई को मोहल्ला निहारियां चौक के पास हुई जब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे शिकायतकर्ता को एक सफेद स्कूटर पर सवार दो लोगों ने रोका।
मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘पीड़ित की पत्नी ने ‘ओवरटेक’ करते समय हॉर्न नहीं बजाने को लेकर दोनों से सवाल किया, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। झड़प के दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने कथित तौर पर पिस्तौल लहराई और मौके से भागने से पहले गोली चला दी।’’
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद अमान उर्फ तोता और नोमान नामक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ने बताया कि नोमान के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई, जबकि अपराध में इस्तेमाल किया गया स्कूटर मोहम्मद अमान के पास से जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली का सिरा भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि और हथियार के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश