नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दिल्ली में चलते वाहन में यात्रियों का गला घोंटकर उन्हें बेहोश करने के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी राजा (27) और सोनू (34) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटोरिक्शा में अकेले यात्रियों को बिठाते थे और उनके साथ अकसर एक या दो साथी भी होते थे जो खुद को यात्री के तौर पर दिखाते थे।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया, ‘जब ऑटो अपेक्षाकृत सुनसान जगह पर पहुंचता था, तो हमलावर अचानक यात्री को पकड़कर उसका तब तक गला घोंटे रखते थे, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो जाता था। इसके बाद पीड़ित से सारा सामान लूटकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया जाता था।’
जिस मामले के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया, वह 10 मई को दर्ज किया गया था। इस मामले में आजादपुर के लाल बाग के निवासी रंजीत कुमार ने शिकायत की थी कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आजादपुर जाते समय सुबह करीब 4:45 बजे उनके साथ इसी तरह से मारपीट हुई और लूटपाट की गई।
प्राथमिकी के अनुसार, ऑटो में पीछे बैठे लोगों ने उस पर हमला किया, उसका गला घोंटकर उसे बेहोश कर दिया और चलती गाड़ी से बाहर फेंक कर मोबाइल फोन, पर्स, दस्तावेज व ट्रैवल बैग लेकर भाग गए।
कुमार की शिकायत के आधार पर इलेक्ट्रानिक प्राथमिकी दर्ज करके जांच की गई।
भाषा जोहेब माधव
माधव