गुरुग्राम, 12 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने यहां सेक्टर-86 इलाके में एक चलती एसयूवी की छत पर बैठकर दो युवकों के कथित तौर पर स्टंट करने के मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि एसयूवी के पीछे चल रहे एक कार चालक ने रविवार रात को हुई घटना को रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपलोड कर दिया, साथ ही गुरुग्राम पुलिस को टैग भी किया।
इसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की सड़कों पर स्टंट किये जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं।
यह वीडियो सोमवार को तड़के करीब 2:13 बजे ‘एक्स’ पर अपलोड किया गया था, जिसमें बताया गया है कि यह घटना द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 86 में हुई, जब कथित तौर पर ‘एचआर-16एई-5012’ नंबर वाली एक काली एसयूवी (स्कॉर्पियो) में यात्रा कर रहे दो व्यक्ति चलती गाड़ी की छत पर बैठे थे।
पुलिस ने बताया कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चलती एसयूवी की खिड़की से एक व्यक्ति बाहर आता है और उसकी छत पर चढ़ जाता है, फिर उसका दूसरा साथी सनरूफ खोलता है और छत पर चढ़ जाता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस वाहन की पंजीकरण संख्या का उपयोग करके आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत
प्रशांत