नोएडा में दो नाबालिग बहनों से बलात्कार

नोएडा में दो नाबालिग बहनों से बलात्कार

नोएडा में दो नाबालिग बहनों से बलात्कार
Modified Date: June 10, 2024 / 03:36 pm IST
Published Date: June 10, 2024 3:36 pm IST

नोएडा, 10 जून (भाषा) थाना बीटा-दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव में रहने वाले एक समृद्ध किसान की दो नाबालिग पोतियों से दो युवकों ने कथित तौर पर छह महीने तक बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बीती रात किशोरियों के परिजनों ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरियों की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 और 16 साल की उसकी दो पोतियों से सूरज तथा राहुल नामक दो युवकों ने बलात्कार किया है।

 ⁠

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने दोनों बहनों की अश्लील वीडियो बनाई व तस्वीरें लीं और उनके आधार पर ब्लैकमेल करके करीब 30 लाख रुपए ले लिए।

पीड़ित के अनुसार उसने अपना एक भूखंड बेचा था, जिसकी रकम घर पर रखी थी।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सं भाषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में