गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर, भारत में रहकर पाकिस्तान का पक्ष लेने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम में अब तक इस तरह के मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 45 हो गयी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गिरफ्तार किये गये लोगों की परहचान सोनितपुर निवासी साजिद अहमद और ग्वालपाड़ा निवासी रोजन अली के रूप में हुई है।’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय भूमि में रहकर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई जारी। अब तक 45 देशद्रोहियों को जेल भेजा जा चुका है तथा हम और भी लोगों की तलाश कर रहे हैं।’
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के प्रावधान लगाए जाएंगे, लेकिन सभी पर नहीं।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पहले ही माफी मांग ली है और उन्होंने कहा है कि वे ऐसा दोबारा नहीं करेंगे।
शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को वर्गीकृत किया जाएगा क्योंकि कुछ लोग आदतन अपराधी हैं जबकि कुछ ने प्रचार के लिए ऐसा किया है।
उन्होंने कहा, ‘वामपंथी विचारधारा वाले एक अन्य वर्ग ने राजनीतिक कारणों से ऐसा किया है।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि एनएसए लगाने का निर्णय राजनीतिक नहीं होगा, बल्कि एक समिति द्वारा जांच के बाद तय किया जाएगा।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा