ब्रिटेन से लौटे लोगों के संपर्क में आए दो और व्यक्ति दिल्ली में संक्रमित पाए गए

ब्रिटेन से लौटे लोगों के संपर्क में आए दो और व्यक्ति दिल्ली में संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन से लौटे और कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने से दिल्ली में दो और व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसमें ब्रिटेन से संक्रमित लौटे और उनके संपर्क में आने से बीमार हुए लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया, ‘सभी 33 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल के विशेष केंद्र में भर्ती कराया गया है और वे स्थिर हैं। उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें ब्रिटेन में सामना आया वायरस का नया प्रकार है या नहीं।’

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश