Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर, मौके पर चार लोगों की मौत
Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर, मौके पर चार लोगों की मौत
Road Accident News | Photo Credit: IBC24 Customize
- गुजरात-राजस्थान सीमा पर दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत।
- तीन लोग मौके पर ही मारे गए, चौथे की अस्पताल में मौत हुई।
- पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी है।
साबरकांठा: Road Accident News गुजरात के साबरकांठा जिले में रविवार सुबह गुजरात-राजस्थान सीमा के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। खेरोज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में हुआ।
Road Accident News अधिकारी ने कहा, ‘‘दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’ यह दुर्घटना गुजरात-राजस्थान सीमा पर एक गांव के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशाओं से आ रही थीं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासी थे। इसने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

Facebook



