भारतीय नौसेना में दो नये पोत शामिल किये गये

भारतीय नौसेना में दो नये पोत शामिल किये गये

भारतीय नौसेना में दो नये पोत शामिल किये गये
Modified Date: March 13, 2024 / 05:46 pm IST
Published Date: March 13, 2024 5:46 pm IST

कोलकाता, 13 मार्च (भाषा) तटों के आस-पास समुद्र में पनडुब्बी रोधी अभियानों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों को बढ़ाने के लिए बुधवार को भारतीय नौसेना में दो नये पोत शामिल किये गये।

यहां एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं भारतीय वायु सेना के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी की पत्नी नीता चौधरी की मौजूदगी में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित ये दो पनडुब्बी रोधी युद्धपोत भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुए।

उन्होंने इन युद्धपोतों का नाम आईएनएस अग्रे और आईएनएस अक्षय रखा।

 ⁠

जीआरएसई के एक अधिकारी ने कहा कि इन दोनों युद्धपोत की प्राथमिक भूमिका तटों के आस-पास समुद्र में पनडुब्बी रोधी अभियान, कम तीव्रता वाले समुद्री अभियान और खदान बिछाने जैसे कार्यों को करना है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा, ”यह बेहद गर्व की बात है कि भारत आधुनिक युद्धपोत, पनडुब्बी और विमान वाहक पोत बनाने की क्षमता वाले दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक है। ”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में