बाराबंकी में यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का आरोप, दो लोगों पर मामला दर्ज

बाराबंकी में यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का आरोप, दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:46 PM IST

बाराबंकी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) बाराबंकी जिले के कोठी कस्बे में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे चाचा-भतीजे ने कथित तौर पर यूट्यूब से वीडियो देखकर महिला का पथरी का ऑपरेशन कर दिया, जिसके कुछ ही देर बात महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये मामला कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम डफरापुर मजरे सैदनपुर का है। स्थानीय निवासी तेहबहादुर रावत की पत्नी मुनिशरा रावत को पथरी की समस्या थी। उसे गत पांच दिसंबर को इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी ले जाया गया था। क्लीनिक संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने पेट में दर्द का कारण पथरी बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी। साथ ही 25 हजार रुपये का खर्च बताया था। इस पर पति ने ऑपरेशन से पहले 20 हजार जमा किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रावत ने शिकायत में आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र ने नशे में यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसकी पत्नी का ऑपरेशन शुरू कर दिया। नशे की हालत में उसने पत्नी के पेट में गहरे चीरा लगाते हुए कई नसें काट दीं, जिससे अगले ही दिन छह दिसंबर की शाम उनकी पत्नी की मौत हो गई।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

सूत्रों ने बताया कि रावत का आरोप है कि ज्ञान प्रकाश मिश्र का भतीजा विवेक कुमार मिश्र रायबरेली में आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकारी कर्मी है। मिश्र उसी की आड़ में कई सालों से यह अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने मंगलवार को भवन को सील कर परिसर पर नोटिस चस्पा दिाया।

कोठी थाने के निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि ज्ञान प्रकाश मिश्र और उसके भतीजे विवेक के खिलाफ कल गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि