Reported By: Indresh Suryavanshi
,Ujjain Suicide Video/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain Suicide Video: भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक ने आत्महत्या से पहले इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट किया। वीडियो देखने के बाद पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। श्रीनगर गिट्टी खदान निवासी 25 वर्षीय देवीलाल निनामा घर में अकेला था। उसकी पत्नी रानी दोनों बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी। इसी दौरान युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग की और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो देखकर स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे और उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार रात देवीलाल की मौत हो गई।
Ujjain Suicide Video: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के ससुर रामकिशन ने बताया कि देवीलाल और रानी की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। परिवार के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का बड़ा विवाद नहीं था और न ही घर में किसी विशेष परेशानी की जानकारी सामने आई है। युवक ने वीडियो बनाते समय वीडियो के बैकग्राउंड में यह गाना लगाया था, जिसमें यह शब्द थे “तुम खुश हो ना, तुम जो चाहे वो हो गया… हम एक-दूसरे से दूर हो गए। एक बात याद रखना, दुनिया में कितना भी प्यार करने वाला मिल जाए, लेकिन एक दिन तुम मेरे जैसा प्यार पाने के लिए तरस जाओगी।”