Burari Building Collapse | Photo Credit: ANI
नयी दिल्ली: Burari Building Collapse उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास नवनिर्मित इमारत सोमवार शाम को ढह गई थी। उसने बताया कि अब तक 12 लोगों को बचाया गया है।
Burari Building Collapse पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक दो लोग मृत मिले हैं और 12 लोगों को बचाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को जारी एक बयान में कहा था कि उसे शाम करीब सात बजे इमारत ढहने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि नवनिर्मित यह इमारत 200 वर्ग गज क्षेत्र में बनी थी।
पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 12 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।’’
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तीन लड़कियों और एक आदमी को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई। ’’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
#UPDATE दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कल चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई: दिल्ली पुलिस
बचाव अभियान अभी भी जारी है। अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है। https://t.co/gDHAz592sz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025