Burari Building Collapse: राजधानी में बड़ा हादसा, भर-भराकर गिरा चार मंजिला इमारत, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Burari Building Collapse: राजधानी में बड़ा हादसा, भर-भराकर गिरा चार मंजिला इमारत, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2025 / 09:28 AM IST,
    Updated On - January 28, 2025 / 09:29 AM IST

Burari Building Collapse | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा
  • चार मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत
  • अब तक 12 को बचाया गया, रेस्क्यू जारी

नयी दिल्ली: Burari Building Collapse उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास नवनिर्मित इमारत सोमवार शाम को ढह गई थी। उसने बताया कि अब तक 12 लोगों को बचाया गया है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: शाह के ‘स्नान’ पर अटैक..खरगे हिट विकेट! खरगे के बयान के साथ माफी मांगने के क्या मायने ? 

Burari Building Collapse पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक दो लोग मृत मिले हैं और 12 लोगों को बचाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को जारी एक बयान में कहा था कि उसे शाम करीब सात बजे इमारत ढहने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि नवनिर्मित यह इमारत 200 वर्ग गज क्षेत्र में बनी थी।

Read More: त्रिग्रही योग से इन राशियों का हुआ भाग्योदय, दूर होगी आर्थिक तंगी, संकटमोचन की कृपा से खुलेंगे तरक्की के रास्ते 

पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 12 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।’’

Read More: Today News and LIVE Update 28 January 2025: पीएम मोदी आज ओडिशा-उत्तराखंड का करेंगे दौरा, मंत्री अमित शाह दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार, जानें देश की और बड़ी खबरें… 

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तीन लड़कियों और एक आदमी को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई। ’’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।

बुराड़ी इलाके में इमारत ढहने का कारण क्या था?

हालांकि, फिलहाल इमारत ढहने के कारण की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह नवनिर्मित इमारत थी और इसकी सुरक्षा या निर्माण सामग्री में कोई कमी हो सकती है, जिससे यह हादसा हुआ।

बुराड़ी इमारत ढहने में कितने लोग घायल या मरे हैं?

बुराड़ी इमारत ढहने से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोगों को बचा लिया गया है। मलबे में और लोग फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव अभियान जारी है।

बुराड़ी इमारत ढहने के बाद कौन से बचाव दल मौके पर थे?

बुराड़ी इमारत ढहने के बाद पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण), और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर थे, जो बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

इमारत की जानकारी के अनुसार यह कितनी बड़ी थी?

नवनिर्मित इमारत 200 वर्ग गज के क्षेत्र में बनी थी।

बुराड़ी इमारत ढहने के बाद आगे का क्या कदम होगा?

बचाव अभियान जारी रहेगा और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जाएगी। पुलिस और अन्य संबंधित विभाग इसकी जांच करेंगे, ताकि इस हादसे के कारणों का पता चल सके।