नोएडा में चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

Ads

नोएडा में चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 09:24 AM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 09:24 AM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 24 जनवरी (भाषा) नोएडा में चलती कार में अचानक आग लगने के बाद उसमें सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात सेक्टर-25ए के पास उस समय हुई, जब मेरठ जिले के हस्तिनापुर निवासी राहुल शर्मा अपने एक साथी के संग कार से सेक्टर-18 की ओर जा रहे थे।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि यू-टर्न के पास अचानक कार में आग लग गई, जिसके बाद कार में सवार दोनों लोग बाहर कूद गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके के लिए रवाना की गई और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

चौबे ने बताया कि आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। बाद में प्रभावित कार को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कर दिया।

भाषा सं सिम्मी खारी

खारी