जयपुर में एसयूवी ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत: पुलिस

Ads

जयपुर में एसयूवी ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत: पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 07:41 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 07:41 PM IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) जयपुर में शनिवार को तेज रफ़्तार एसयूवी से कुचलने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार एसयूवी (थार) ने पहले एक युवती को टक्कर मारी और फिर एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया।

घटना जालूपुरा थानांतर्गत जयंती मार्केट चौराहे के पास हुई। मृतक की पहचान फैजान (27) के रूप में हुई है जबकि घायल युवती कुलसुम (19) को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि थार को फतेहपुर का मनीष कुमार चला रहा था।

उन्होंने कहा कि थार ने पहले पैदल जा रही कुलसुम को टक्कर मारी और फिर फैजान की मोटरसाइकिल से टकरा गई।

थानाधिकारी ने कहा, ‘युवती को टक्कर मारने के बाद चालक घबरा गया और वाहन पर से उसका नियंत्रण खो गया, जिसके बाद गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। फैजान गाड़ी के नीचे फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’

पुलिस ने बताया कि चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया लेकिन बाद में उसे ढूंढ कर हिरासत में ले लिया गया।

फैजान सीकर जिले के खंडेला का रहने वाला था और भट्टा बस्ती इलाके में किराए पर रहता था जहां वह निजी नौकरी करता था।

पुलिस ने बताया कि जयपुर के रामगंज की रहने वाली कुलसुम कॉलेज का फॉर्म भरकर पैदल घर लौट रही थी।

वाहन को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब