केएलएफ से जुड़े एक व्यक्ति समेत पंजाब में दो लोग गिरफ्तार
केएलएफ से जुड़े एक व्यक्ति समेत पंजाब में दो लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़, आठ नवंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ (केएलएफ) से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति समेत दो लोगों को अमृतसर के राजा सांसी में इटली निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वे ‘‘अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे’’ और उन्होंने पंजाब में अपराध करने के लिए सीमा पार से अवैध हथियार हासिल किए थे।
उसने बताया कि दोनों हत्या के एक मामले में भी कथित तौर पर शामिल थे और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा, ‘‘अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजा सांसी में इटली निवासी मलकीत सिंह की नृशंस हत्या में शामिल दो आरोपियों – बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।’’
यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वह (बिक्रमजीत) 2018 में राजा सांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था।’’
डीजीपी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बिक्रमजीत ने अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से अवैध हथियार मंगवाए थे।
यादव ने कहा, ‘‘जो हथियार बरामद किए गए हैं, उनमें चार पिस्तौल और एक रिवॉल्वर (विदेशी निर्मित .30 कैलिबर की एक पीएक्स5 पिस्तौल, .30 कैलिबर की एक पिस्तौल, .45 कैलिबर की विदेशी निर्मित एक पिस्तौल, .32 कैलिबर की एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर) और कारतूस शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि नेटवर्क के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष

Facebook



