दीफू (असम) 28 जनवरी (भाषा) असम के कारबी आंगलोंग जिले के एक गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
कारबी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक देबजीत देवरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना धनसिरी के पास खड़निदासा गांव में बुधवार रात हुई, जब गांव वाले बसु दिमा का त्योहार मना रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमित नुनिसा (42)और अलोटा माइबोंगसा (60) के तौर पर हुई है।
एसपी ने बताया कि अशित फोंगलोसा (25) के दायें हाथ में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के पीछे उग्रवादी गिरोह दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी का हाथ होने का संदेह है।
भाषा निहारिका पवनेश
पवनेश