नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर इलाके में अपनी सहेली के घर से सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में दो बहनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान करिश्मा (40) और उसकी छोटी बहन शिप्रा (34) के रूप में हुई है, तथा पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्रा वीर ने कहा, ‘‘18 मई को 45 वर्षीय महिला ने मोती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर से आभूषण की चोरी हो गई है। पुलिस ने कहा कि घर में जबरन घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं, यह एक अतिरिक्त चाबी के इस्तेमाल का संकेत है।’’
डीसीपी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
डीसीपी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि 17 मई को वह अपनी सहेली की बहन शिप्रा के साथ झंडेवालान मंदिर गई थी और रात करीब आठ बजे उसके साथ घर लौटी थी।
अगली सुबह उसने पाया कि उसके गहने गायब हैं। उसने बताया कि केवल उसके मकान मालिक और उसकी करीबी सहेली करिश्मा को ही उसके घर में रखे सोने के बारे में पता था।
डीसीपी ने कहा, ‘‘संदेह के आधार पर पुलिस की एक टीम 19 मई को करिश्मा के घर पहुंची। कड़ी पूछताछ के दौरान करिश्मा ने कबूल किया कि उसने और उसकी बहन शिप्रा ने चोरी की साजिश रची थी।’’
अधिकारी ने बताया कि योजना के अनुसार शिप्रा शिकायतकर्ता को मंदिर ले गई, जबकि करिश्मा ने घर में घुसने और सोने की वस्तुएं चुराने के लिए ‘डुप्लीकेट’ चाबी का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में सोने के बिस्कुट, अंगूठियां, चूड़ियां और पारंपरिक आभूषण शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश