अलवर: Sisters Become Bride of Brother देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन छेड़छाड़, रेप जैसी घटनाएं सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शादी के बाद महिलाओं पर अत्याचार के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि ससुराल वाले बहू की हत्या तक कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है, जहां ससुराल वालों ने दो बहुओं को दहेज नहीं मिलने पर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बीच पुलिस को जानकारी मिल गई। पुलिस के आने की खबर मिलते ही ससुराल वाले गांव से फरार हो गए।
Sisters Become Bride of Brother मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले के नगला फरासिया गांव में रहने वाले शैलेंद्र और कैलाश की शादी 1 दिसंबर 2021 को पास के गांव में रहने वाले राजेंद्र जाट की बेटियों वंदना और अंजना से की गई थी। शादी में पिता ने करीब ढाई लाख रुपये दहेज , दो मोटरसाइकिल और जेवर एवं अन्य सामान अपने दोनों दामाद को दिया था । शादी में सैकड़ो लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था । लेकिन शादी के कुछ सप्ताह के बाद ही शैलेंद्र और कैलाश ने अपनी पत्नियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। समाज के पंच पटेल बुलाए गए तब कुछ दिन दोनों भाइयों ने मारपीट नहीं की और अपने किए पर माफी मांगी।
लेकिन कुछ दिन से दोनों बहनों पर फिर से अत्याचार शुरू हो गए । दो दिन पहले दोनों बहनों ने अपने पिता को फोन करके कहा था कि अब वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे और हुआ भी यही। शुक्रवार रात ही दोनों को इतना पीटा गया कि दोनों की जान चली गई। उसके बाद शनिवार रात परिवार के लोग चुपचाप नजदीक के मोक्ष धाम में दोनों बहनों को जलाने के लिए पहुंच गए , लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पति और ससुराल वाले वहां से फरार हो गए।
गांव वालों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों बहनों के पिता और परिवार को इसके सूचना दी । दोनों के शव पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं । उन्हें मुर्दा घर में रखवाया गया है । फरार पति और ससुराल के लोगों की तलाश में पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है।