Meghalaya Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
Meghalaya Crime News: जोवाई: मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में मणिपुर निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक गिरि प्रसाद ने बताया कि, गोपनीय सूचना के आधार पर पश्चिमी जयंतिया हिल्स पुलिस और राज्य के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल के एक संयुक्त दल ने रविवार देर रात फ्रामर मेर पुलिस यातायात चौकी के पास एक वाहन को रोका।
Meghalaya Crime News: उन्होंने बताया कि खलीहरियट से जोवाई की ओर आ रहे इस वाहन की तलाशी ली गई और भीतर साबुन के 50 डिब्बों में छिपाकर रखी गई 512.63 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान मणिपुर के कांगपोकपी जिले के चुचुंग सेर्टो और चुराचांदपुर जिले के थांगगिन तोवथांग के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए इन मादक पदार्थों का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.5 करोड़ रुपये है।
Meghalaya Crime News: पुलिस ने बताया कि हेरोइन के अलावा, 6,775 रुपये के भारतीय नोट और विदेशी मुद्रा बरामद की गई जिनमें 3,000 दक्षिण कोरियाई वॉन, 500 कजाकिस्तानी तेंगे और 10 म्यांमाई क्यात शामिल हैं। उसने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है।