अधिक बीयर पीने के बाद भोजन गले में फंसने से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

Ads

अधिक बीयर पीने के बाद भोजन गले में फंसने से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 02:29 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 02:29 PM IST

बंदावद्दीपल्ली, 21 जनवरी (भाषा) अन्नामय्या जिले के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अत्यधिक शराब के सेवन के बाद कथित तौर पर भोजन गले में फंसने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मणि कुमार (35) और पुष्पराज (27) के रूप में की गई है जो 17 जनवरी को अपने चार दोस्तों से मिले और कई घंटे तक बीयर पीते रहे।

रायचोटी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कृष्ण मोहन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘अन्नामय्या जिले के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद खाना गले में फंसने से मौत हो गई।’

मोहन ने बताया कि उन सभी ने बीयर की 19 कैन खरीदीं और उन्हें दोपहर 3.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच पी लिया, जिस दौरान कुमार ने लगभग छह कैन बीयर और पुष्पराज ने लगभग पांच कैन बीयर पीली।

उन्होंने बताया कि घर लौटते समय कुमार बेहोश हो गया और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि पुष्पराज की मौत रात करीब 10 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, कुमार ने बीयर पीने से पहले ही नशा कर लिया था, और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अत्यधिक शराब के सेवन और भोजन के गले में फंसने के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई।

गत 18 जनवरी को कुमार के पिता नरसिम्हा ने शिकायत दर्ज कराई कि मृत्यु का कारण अज्ञात है। इस बीच, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और इस्तेमाल बीयर के नमूनों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया, जिससे पुष्टि हुई कि उनमें कोई अशुद्धि नहीं थी।

उन्होंने बताया कि मृतक के रक्त और अन्य नमूनों को भी आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

भाषा तान्या वैभव

वैभव