हैदराबाद, 26 मई (भाषा) तेलंगाना में नलगोंडा जिले के विष्णुपुरम रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई जा रहे खाली रेक की दो बोगियां पटरी से उतर गईं।
दक्षिण मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुंटूर मंडल के विष्णुपुरम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दो यात्री ट्रेन का मार्ग बदला गया और एक अन्य यात्री ट्रेन के समय में बदलाव किया गया।
भाषा अमित नरेश
नरेश