युवक की हत्या के मामले में दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या के मामले में दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नोएडा, 16 सितम्बर (भाषा) नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। घटना दो सितम्बर की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में रहने वाले प्रदीप अत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लॉरेंस तथा बिपिन इस मामले में वांछित चल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने लॉरेंस और बिपिन को आज गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया देसी तमंचा भी बरामद हुआ है।

भाषा सं पवनेश निहारिका

निहारिका