3 People Died in hotel room : होटल के कमरे में इस हालत में मिले दो महिला और पुरुष, देखकर स्टाफ और पुलिस के भी उड़े होश
3 People Died in hotel room : अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी जिले के एक इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब रक होटल में तीन लोग मृत पाए गए।
Announced closure of all government offices
नई दिल्ली : 3 People Died in hotel room : अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी जिले के एक इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब रक होटल में तीन लोग मृत पाए गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के हवाले से कहा कि केरल के कोट्टायम के 39 वर्षीय नवीन थॉमस 28 मार्च को तिरुवनंतपुरम की रहने वाली अपनी पत्नी देवी बी (39) और अपने दोस्त आर्य बी नायर (29) के साथ होटल में ठहरने आए थे।
अंदर से बंद था कमरा
3 People Died in hotel room : होटल स्टाफ के मुताबिक, तीनों को सोमवार से नहीं देखा गया था और मंगलवार तड़के शक होने पर कर्मचारियों ने उनके कमरे की जांच की तो वह अंदर से बंद मिला। अधिकारी ने कहा, “होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि सभी तीन मेहमान मृत थे।” जहां नायर का शव बिस्तर पर था और उसकी कलाई ब्लेड से कटी हुई थी, वहीं देवी बी का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और उसकी गर्दन के साथ-साथ कलाई के दाहिनी ओर भी कट के निशान थे। थॉमस को वॉशरूम में मृत पाया गया और उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
3 People Died in hotel room : अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस रहस्यमय घटना की सभी संभावित पहलुओं पर विचार करते हुए व्यापक जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि नायर के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज है।

Facebook



