महराजगंज में तालाब में नहाने गई दो युवतियों की डूबने से मौत

महराजगंज में तालाब में नहाने गई दो युवतियों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 12:34 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 12:34 AM IST

महराजगंज (उप्र), नौ सितंबर (भाषा) महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब में नहाने गई दो युवतियों की डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव की नीता साहनी (18) और कहकशा खातून (19) की डूबने से मौत हुई।

घुघली के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कुवर गौरव सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां सहेली थीं, जो दोपहर करीब 12 बजे घास काटने के लिए घर से निकली थीं। इस दौरान तालाब में वे गहरे पानी में जाने के बाद डूब गईं।

एसएचओ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि