died due to roof and wall collapsdied due to roof and wall collapsee
प्रयागराज: Two youths died due जिले के यमुना पार करछना थाना क्षेत्र के बरांव लाला का पुरा गांव में सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल का लाउडस्पीकर लगाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मृत्यु हो गई।
Two youths died due करछना के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि करंट की चपेट में आने से दोनों युवक खंभे से नीचे गिर पड़े जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौहान ने कहा कि मृतकों की पहचान शिवम केसरवानी (18) और राहुल वर्मा (18) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।