सीकर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत

सीकर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 12:21 AM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 12:21 AM IST

सीकर.पांच जुलाई (भाषा) जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के सुरेरा गांव में बुधवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

दांतारामगढ़ थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि सुरेरा गांव की पहाड़ी की तलहटी में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से अजय मीणा (19) तथा नवीन सिंह (19) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से पुलिस दोनों युवकों को बाहर निकाल कर राजकीय चिकित्सालय ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं कुंज अमित

अमित