UCC will be implemented in Gujarat too | Image- Live Law
UCC will be implemented in Gujarat too: गांधीनगर: उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी साझा की और बताया कि इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
मुख्यमंत्री पटेल ने बताया कि यूसीसी का मसौदा तैयार करने और कानून बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह समिति 45 दिनों के भीतर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
UCC will be implemented in Gujarat too: 27 जनवरी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की गई, जिससे यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट के माध्यम से अधिसूचना जारी कर यूसीसी को लागू किया था।
Read Also: CG Dhan Kharidi : सिस्टम में खामी के चलते किसान नहीं बेच पाए धान, अब काट रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
यूसीसी का अर्थ है कि राज्य में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेने, संपत्ति के बंटवारे और अन्य सिविल मामलों के लिए एक समान कानून लागू होगा। इसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों और समुदायों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ की जगह एक समान प्रणाली स्थापित करना है। इसके तहत शादी और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को भी पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
VIDEO | The Gujarat government on Tuesday formed a committee under a retired Supreme Court judge to assess the need for the Uniform Civil Code in the state and prepare a draft bill for the same.
“To assess the need for a Uniform Civil Code (UCC) and to prepare a draft bill for… pic.twitter.com/HN0F6kK5ZW
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025