उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, एमवीए का स्तंभ बताया

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, एमवीए का स्तंभ बताया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 06:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को उनके 80वें जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का स्तंभ बताया।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला स्तर के अधिकारियों की ली बैठक, योजनाओं पर की चर्चा

ठाकरे ने कहा कि पवार की ऊर्जा और उत्साह सभी के लिए प्ररेणास्रोत है।

पढ़ें- अपने जन्मदिन पर युवराज ने किसानों के मसले का समाधान…

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘ हम उम्मीद करते हैं कि उनमें यही ऊर्जा और उत्साह भरा रहेगा। हम शरद पवार साहेब के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।

पढ़ें- रिश्ते के मामा ने किया मासूम के साथ दुष्कर्म, हत्या…

वह एमवीए के स्तंभ, वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक हैं। ‘ पवार ने पिछले साल राकांपा-कांग्रेस का शिवसेना के साथ गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी।