UGC NET 2023: नेट दिसंबर 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
UGC NET 2023 जारी हुई यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप, यहां करें चेक, एडमिट कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट
UGC NET 2023
UGC NET 2023: नेट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के दिसंबर 2023 संस्करण की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी हैं। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET 2023: आयोग ने अधिसूचना में कहा कि उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह उस शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है जहां उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र स्थित होगा। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आवेदन संख्या और जन्मतिथि यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल हैं। इसके बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
UGC NET 2023: एनटीए के मुताबिक, यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Congress Poster: परिणाम से पहले ही अति उत्साहित नजर आई कांग्रेस, लगाए जीत के पोस्टर
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी


Facebook



