नई दिल्ली। यूआईडीएआई अब अपने नागरिको को जागरूक करने के लिए एक नई योजना बना रही है। जिसके तहत नागरिको को यह सिखाया जायेगा कि आधार संख्या साझा करने से पहले किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Watch our tutorial on “How to download Aadhaar”. You can also read more about downloading your Aadhaar from our FAQ section: https://t.co/qZpNxfODS6 To #DownloadYourAadhaar click on: https://t.co/SQgWRJkUkihttps://t.co/N4jDoNCFeG
— Aadhaar (@UIDAI) August 12, 2018
आधार संख्या को पैन, बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड संख्या जैसी अन्य निजी सूचनाओं के समतुल्य बनाना चाहता है, ताकि उपयोक्ताओं को अपनी निजी जानकारियां सार्वजनिक करने विशेषकर ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मंचों पर साझा करने के प्रति सावधान किया जा सके।
ये भी पढ़ें –केरल में बाढ़ का प्रकोप जारी ,केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया हवाई दौरा
ज्ञात हो कि प्राधिकरण की यह योजना इसलिए तैयार की गई है क्योकि कुछ दिन पहले ही ट्राई प्रमुख आर.एस.शर्मा ने अपना आधार संख्या ट्विटर पर साझा करते हुए नुकसान पहुंचाने की चुनौती दी थी. उसके बाद से आधार की सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गयीं. जहां एक ओर कई ट्विटर उपयोक्ताओं ने शर्मा की निजी जानकारियां निकाल लेने का दावा किया वहीं शर्मा इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंच सकते।
वेब डेस्क IBC24