उल्फा (आई) ने अपने शिविरों पर सेना के ड्रोन हमलों का दावा किया

उल्फा (आई) ने अपने शिविरों पर सेना के ड्रोन हमलों का दावा किया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 12:46 PM IST

गुवाहाटी, 13 जुलाई (भाषा) प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने रविवार को दावा किया कि भारतीय सेना ने म्यांमा सीमा पर उसके शिविरों पर ड्रोन हमले किए हैं, हालांकि सशस्त्र बलों की ओर से इस घटनाक्रम की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

उल्फा (आई) ने एक बयान में कहा कि कई शिविरों पर तड़के ड्रोन से हमले किए गए।

बयान में दावा किया गया कि हमलों में प्रतिबंधित संगठन का एक वरिष्ठ नेता मारा गया और लगभग 19 अन्य घायल हो गए।

संपर्क करने पर रक्षा प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है।

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, ‘‘भारतीय सेना के पास इस तरह के किसी ‘ऑपरेशन’ की कोई जानकारी नहीं है।’’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल