असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी का बड़ा बयान, बोली- अच्छा किया, हो गई इंसाफ की शुरूआत

असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी का बड़ा बयान, Umesh Pal's wife's big statement after Asad's encounter

असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी का बड़ा बयान, बोली- अच्छा किया, हो गई इंसाफ की शुरूआत
Modified Date: April 13, 2023 / 02:05 pm IST
Published Date: April 13, 2023 2:05 pm IST

प्रयागराजः Umesh Pal’s wife’s big statement माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद उमेश पाल की पत्नी का बयान सामने आया है। अतीक अहमद की पत्नी का खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो हुआ है, बहुत अच्छा हुआ है। जया ने कहा कि इस ऐक्शन से इंसाफ की शुरुआत हो चुकी है। जया ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन न्याय दिलाएगा।

Read More : Encounter of Asad Ahmed : UPSTF की टीम ने सीधे खोपड़ी पर मारी गोली, निशाना इतना पक्का कि पल भर में ढेर हुआ अतीक का अंश 

Umesh Pal’s wife’s big statement दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं।

 ⁠

Read More : ‘छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई को व्यर्थ में गंवाने का काम हो रहा..’ प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बातें 

फूट-फूटकर रोया अतीक

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस रिमांड पर बहस चल ही रही है। इस दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा। फिलहाल अतीक और अशरफ दोनों एक ही कठघरे में खड़े हैं और दोनों पक्षों के वकील जिरह कर रहे हैं। इस बीच जैसे ही अतीक अहमद को असद के मारे जाने की खबर मिली तो वह कोर्ट रूम में ही रोने लगा। वहीं अशरफ हैरान हो गया।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।