अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पिता की हुई मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

ncontrolled car fell into a ditch : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार को एक कार के एक गहरी खाई में गिर जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

car fell into a ditch

शिमला : Uncontrolled car fell into a ditch : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार को एक कार के एक गहरी खाई में गिर जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये । एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि राजगढ़ तहसील के शालेच गांव में यह घटना हुयी।

यह भी पढ़े : नूपुर शर्मा विवाद : ज्यादातर फेक न्यूज फैलाई गई पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

घायलों का इलाज जारी

Uncontrolled car fell into a ditch : उन्होंने बताया कि इस घटना में सिरमौर जिले के ग्लाट्टी गांव के महेंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी बेटी महक वर्मा (15) और बेटा अभिषेक वर्मा (12) गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये राजगढ़ के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है ।