मणिपुर में अखबार के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका

मणिपुर में अखबार के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

इम्फाल, 13 फरवरी (भाषा) मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में शनिवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने मणिपुरी भाषा के एक अखबार के कार्यालय में हथगोला फेंका।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘पोकनाफम’ के कार्यालय के भीतर फेंका गया हथगोला हालांकि फटा नहीं। राज्य पुलिस के बम विशेषज्ञों ने इसे घटनास्थल से हटा दिया।

उन्होंने कहा कि दोषियों की तलाश की जा रही है।

इस सिलसिले में देर रात तक तक किसी को गिरफ्तार नहीं जा सका था।

भाषा मानसी नेत्रपाल

नेत्रपाल